तहलका मचाने आया गूगल का सबसे शानदार 5G फोन ! फीचर्स और कीमत जानकर हैरान है लोग !

गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च: 'पिक्सल 7' में 50MP डुअल और '7 प्रो' में 48MP टेलीफोटो ट्रिपल कैमरा, टैबलेट, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स भी किए रिवील

Google Pixel 7

गूगल ने न्यू यॉर्क में 'मेड बाय गूगल' इवेंट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Google Pixel 7 and Google Pixel 7 Pro की लॉन्चिंग कर diya । 59,999 रुपए की कीमत के साथ पिक्सल 7 और 84,999 रुपए में पिक्सल 7 प्रो मोबाइल की लॉन्चिंग हुई है। गूगल ने अपने 5G स्मार्टफोन के साथ अपनी न्यू स्मार्टवॉच भी लॉन्च की हैं।


इसी इवेंट में गूगल ने अपना पहला टैबलेट और ईयरबड्स भी रिवील कर दिया है। जो 2023 में लॉन्च होगा। इंडिया में flipkart पर प्री बुकिंग start हो गया ओर 13 अक्टूबर से आप फ्लिपकार्ट पर मोबाइल खरीद सकेंगे। 

गूगल पिक्सल 7 ( Google Pixel 7 )

6.3 इंच के फुल FHD+ 90hz का स्क्रीन डिस्प्ले वाले गूगल पिक्सल 7 की शुरुआती कीमत 59,999 रुपए है। इसमें 4270mAh बैटरी और 30W का फास्ट चार्जर मिलेगा। 8GB RAM के साथ स्मार्टफोन 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन ऑफर कर रहा है।

पिक्सल 7 camera 

पिक्सल 7 में 50 मेगापिक्सल का मेन और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का दिया गया है। स्मार्टफोन लेमनग्रास, स्नो और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

पिक्सल 7 प्रो  ( Google Pixel 7 Pro )

84,999 रुपए की शुरुआती कीमत वाले पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की QHD+ 120hz का स्क्रीन मिलेगी। इसमें 4926mAh बैटरी है। 12GB RAM के साथ इसमें 128GB, 256GB, 512GB के स्टोरेज वेरिएंट अवेलेबल है। मोबाइल हैजल, स्नो और ओब्सिडियन कलर ऑप्शन में है।

पिक्सल 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा

7 प्रो में 50 मेगापिक्सल का मेन, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा 10.8 मेगापिक्सल का है। एंड्रॉयड 13, गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर के साथ इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिस्टम भी मिलेगा।


एंड्रॉयड 13 और टेंसर G2 प्रोसेसर भी लॉन्च गूगन ने अपने दोनों पिक्सल मोबाइल में नया एंड्रॉयड 13 और टेंसर G2 प्रोसेसर भी लॉन्च कर दिया है। पिक्सल सीरीज के सभी मोबाइल में जल्द ही एंड्रॉयड 13 अपडेट आ जाएगा। पिक्सल मोबाइल में एड करने के बाद बाकी एंड्रॉयड मोबाइल में अपडेट आएगा।

Google smartwatch 

Google ने स्मार्टवॉच के 2 वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है  ब्लूटूथ / wi-fi कनेक्टिविटी वेरिएंट वाली स्मार्टवॉच की कीमत 349 डॉलर (करीब 28,99 रुपए) और LTE / wi-fi वेरिएंट की कीमत 399 डॉलर (करीब 32,999 रुपए) है। इंडिया में स्मार्टवॉच कब से खरीद सकेंगे। इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई। माना जा रहा है की 2023 तक इंडिया में लॉन्च होगा


स्मार्टवॉच में 3 महीने का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन मिलेगा स्मार्टवॉच में यूजर्स को फास्ट हार्ट ट्रैकिंग और स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकिंग मिलेगी। यूजर्स को वॉच खरीदने पर 6 महीने का फिट बिट प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और कई अन्य prkar के फ्यूचर्स देखने को मिलने वाले है इस बात में smartwatch में 

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url